हैम्बर्गर खाने से 49 लोग बीमार
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में मैकडॉनल्ड बर्गर से बैक्टीरिया संक्रमण (ई कोली) फैला है। मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैम्बर्गर खाने से एक शख्स की मौत हो गई। 49 लोग बीमार हैं, जिनमें से 10 हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, सितंबर के अंत में शुरू हुआ यह ई कोली वायरस अब 10 राज्यों में फैल चुका हुआ है।
मेन्यू से कटी प्याज-बीफ पैटीज हटाए गये:
मैकडॉनल्ड ने अब हैमबर्गर से कटी प्याज और बीफ पैटीज हटा दी है। कंपनी ने माना कि जिन रेस्टोरेंट में शिकायतें मिली हैं, वहां एक ही कंपनी से प्याज सप्लाई हो रही थी।
ई कोली एक प्रकार का बैक्टीरिया है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में भी मदद करते हैं। हालांकि इसके कुछ स्ट्रेन घातक भी होते हैं। दूषित भोजन या दूषित पानी पीने से घातक स्ट्रेन के संक्रमण को बढ़ावा मिलता है।
इसे भी पढ़ें