हैम्बर्गर खाने से 49 लोग बीमार, 10 राज्य प्रभावित
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में मैकडॉनल्ड बर्गर से बैक्टीरिया संक्रमण (ई कोली) फैला है। मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैम्बर्गर खाने से एक शख्स की मौत हो गई। 49 लोग बीमार हैं, जिसमें से 10 हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, सितंबर के अंत में शुरू हुआ यह ई कोली वायरस अब तक 10 पश्चिमी राज्यों में फैल चुका हुआ है, जिसमें से ज्यादातर मामले कोलोराडो और नेब्रास्का में सामने आए।
कटी प्याज और बीफ पैटीज मैन्यू से हटेः
बर्गर खाने से बीमार पड़ने की खबर सामने आने के बाद मैकडॉनल्ड ने क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर से कटी प्याज और बीफ पैटीज को हटा दिया है। फिलहाल जांच जारी है।
कंपनी बोली- जिन रेस्टोरेंट में शिकायत मिली, वहां बर्गर नहीं मैकडॉनल्ड्स (अमेरिका) के अध्यक्ष जो एर्लिंगर ने एक वीडियो मैसेज में कहा, हमारी लिए खाद्य पदार्थों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
जिन इलाकों में बर्गर में शिकायत मिली है, वहां के रेस्टोरेंट से क्वार्टर पाउंडर हैम्बर्गर को अस्थायी रूप से हटाने का डिसीजन लिया है।
प्याज के कारण हो रहा संक्रमणः
उन्होंने कहा कि अधिकांश राज्य प्रभावित नहीं हैं। कंपनी ने माना कि जिन रेस्टोरेंट में शिकायत मिली है, वहां एक ही कंपनी से प्याज सप्लाई हो रही थी।
इसे भी पढ़ें
Diphtheria [डिप्थीरिया]- ये कोरोना नहीं, फिर भी डर रही दुनिया, जानें क्यों