बीजेपी शुरू करेगी युवा साथी भत्ता कार्यक्रम
रांची। झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने युवाओं के हित में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो युवा साथी भत्ता के माध्यम से स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवा साथियों को हर महीने 2 हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास से युवाओं के आर्थिक बोझ को कम कर उनके पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में स्नातक पास युवा साथियों को 5000 रुपए और स्नातकोत्तर पास युवाओं को 7000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देना का वादा किया था।
5 साल बीत गए हेमंत सरकार ने युवाओं को एक भी रुपये नहीं दिए। हेमंत सरकार ने युवाओं को सिर्फ अपमान और बेरोजगारी ही दी है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में “Gogo Didi Yojana” प्रक्रिया हुई शुरू, महिलाओं को प्रति महीना 2100 रुपये दिए जाएगे