रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर JSSC-CGL परीक्षा में हुई कथित कड़बड़ी में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता फर्जी छात्र बनकर JSSC-CGL परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों ने JSSC-CGL की परीक्षा दी है। उनमें से हर कोई यही चाहता है कि पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच हो। लेकिन जिन्होंने कभी JSSC का फॉर्म तक नहीं भरा, कभी परीक्षा नहीं दी, वो चाहते हैं कि इसका रिजल्ट घोषित हो।
झामुमो कार्यकर्ताओं और भाड़े के टट्टूओं के माध्यम से इन 7 लाख छात्रों को बदनाम करने का प्रायोजित षड्यंत्र रचने वाली हेमंत सरकार ने नीचता की हद पार की है। झारखंड के युवा/बेरोजगार इस साजिश का करारा जवाब देंगे।
इसे भी पढ़ें