चाईबासा। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को सिंहभूम लोकसभा के राजनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने सिंहभूम से एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के घर-घर तक गैस का कनेक्शन पहुंचाया।
इतना ही नहीं देश में कोई भूखा नहीं सोए, इसकी चिंता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। कोरोना काल के उस दिन को याद करें, जब देश में सब कुछ ठप हो गया था।
कल कारखाने बंद हो गए थे। गाड़ियां नहीं चल रही थी। उस समय नरेंद्र मोदी ने गरीबों की चिंता की।
सभी के घरों में मुक्त राशन पहुंचाने की व्यवस्था की, ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे। अगले 5 वर्ष तक लोगों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा।
प्रधानमंत्री गरीब की चिंता करते हैं। किसान की चिंता करते हैं। महिला की चिंता करते हैं। युवा की चिंता करते हैं। सभी वर्ग की चिंता करते हैं।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सूचना मिली कि लोग घूम-घूमकर जनसभा में जाने के लिए लोगों को मना कर रहे थे।
इस चिलचिलाती धूप में आए लोगों को देखने से एक बात स्पष्ट हो गई कि इस क्षेत्र की जनता एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाने का मन बना चुकी है।
चंपाई सोरेन कितना ही रोकने का प्रयास क्यों ना कर लें, क्षेत्र की जनता अब रुकेगी नहीं। 13 मई को कमल निशान में ही बटन दबाएगी।
बाबूलाल ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों ने राज्य के खनिज को बेच डाला। लोहा- कोयला को बेच दिया।
नदी के बालू तक को नहीं छोड़ा। आज इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसी कारण से जेल में बंद हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री को हमने दर्जनों पत्र लिखा था। बताया था कि यहां पत्थर की चोरी हो रही है। बालू की चोरी हो रही है।
कोयला की चोरी हो रही है। जमीन के फर्जी कागजात बनाकर लोग उसे बेच रहे हैं। इसकी जांच कर उनपर कार्रवाई करें, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय वे इन लोगों को संरक्षण दे रहे थे।
इसके कारण ईडी में उन्हें पकड़ लिया। आज वे होटवार जेल में बंद हैं। आप अगर अपराधियों को संरक्षण देंगे, तो आपको सजा भुगतना ही होगा।
इसे भी पढ़ें
सेंट जेवियर्स के छात्रों ने उर्सूलाइन स्कूल में की करियर काउंसिलिंग