अर्जुन मुंडा के साथ ये नेता भी हैं मौजूद
रांची। चंपाई सोरेन के जेएमएम छोड़कर बीजेपी में जाने की घोषणा के बाद झारखंड से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल जारी है।
इस बीच सूचना है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को रांची से दिल्ली तलब किया गया है।
साथ ही ये खबर भी मिल रही है कि अर्जुन मुंडा भी दिल्ली में पहले से मौजूद हैं। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री दीपक प्रकाश भी मौजूद हैं।
बता दें कि कल रात चंपाई सोरेन की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। इसके बाद चंपाई ने कहा है कि वे 30 अगस्त को रांची में एक समारोह में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
मेरा बेटा भी बीजेपी ज्वाइन करेगाः चंपाई
अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए चंपाई ने कहा है कि मैं 30 तारीख को बीजेपी ज्वाइन करूंगा।
झामुमो में सिर्फ गुरुजी शिबू सोरेन मुझसे सीनियर हैं। उसके बाद मैं हूं। इसी वजह से कौन क्या कहता है इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं। कल मैं वापस लौट आऊंगा।
30 तारीख को मैं और मेरा बेटा बीजेपी ज्वाइन करेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से प्रभावित हूं।
इसे भी पढ़ें
BJP में शामिल होने से पहले चंपाई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली