Babulal Marandi:
गिरिडीह। जीएसटी बचत उत्सव को लेकर मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और आमजन से मुलाकात कर केंद्र सरकार की ओर से दी गई राहत की जानकारी साझा की।
पीएम मोदी ने बड़ा तोहफा दियाः
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दुर्गा पूजा और दीपावली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। नई जनरेशन का जीएसटी 22 सितंबर से लागू हो गया है, जिससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ मिल रहा है। इसी खुशी में आज गिरिडीह में “जीएसटी बचत उत्सव” मनाया गया।
अपने आवास से शुरू की पदयात्राः
बाबूलाल मरांडी अपने आवास से पदयात्रा की शुरुआत कर मकतपुर होते हुए कालीबाड़ी पहुंचे। इसके बाद वे रांची के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने व्यापारियों को गुलाब का फूल भेंट किया और जीएसटी उत्सव की बधाई दी।
इसे भी पढ़ें