Babulal Marandi: “हर लाठी का जवाब मिलेगा”– भोगनाडीह कांड पर गरजे बाबूलाल मरांडी [“Every lathi will be answered”- Babulal Marandi roared on Bhognadih incident]

0
12

Babulal Marandi:

रांची। भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिस धरती से सिद्धो-कान्हू जैसे वीर सपूत निकले, उस पवित्र भूमि पर लाठी और आंसू गैस चलाकर आदिवासियों का अपमान किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि हर अन्याय का हिसाब लिया जाएगा।

मरांडी ने हेमंत सोरेन को जनरल डायर कहा

मरांडी ने हेमंत सोरेन की तुलना जनरल डायर से करते हुए कहा कि जिस तरह जलियांवाला बाग में निर्दोषों पर गोली चलाई गई थी, उसी तरह भोगनाडीह में आदिवासियों को उनकी श्रद्धांजलि सभा में बर्बरता का शिकार बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासियों की आवाज़ को दबाने और घुसपैठ के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। बाबूलाल ने कहा कि आदिवासी समाज अब चुप नहीं बैठेगा – न अन्याय भूलेगा, न माफ करेगा।

इसे भी पढ़ें

हूल दिवस पर भोगनाडीह में लाठीचार्ज: बाबूलाल मरांडी बोले- “यह दमन अंग्रेज़ी हुकूमत की याद दिलाता है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here