मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और मुंबई में कांग्रेस के मुस्लिम नेता रहे बाबा सिद्दीकी शनिवार को अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राकांपा (अजित गुट) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे समेत शीर्ष नेताओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया।
सिद्दीकी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कांग्रेस छोड़ दी थी। इस अवसर पर सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर में दिवंगत कांग्रेस सांसद सुनील दत्त की भूमिका को स्वीकार किया।
इसे भी पढ़ें
ईडी ने धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से 11 घंटे तक पूछताछ की