हत्या से पहले प्रैक्टिस की
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों ने उन पर हमला करने से पहले कम से कम पांच बार शूटिंग की प्रैक्टिस की थी।
मुंबई पुलिस ने बताया कि शूटरों ने करजत-खोपोली रोड के पास एक जंगल में निशानेबाजी का अभ्यास भी किया था।
रायगढ़ के जंगल में एक पेड़ पर 5-10 फायर किए थेः
पुलिस के मुताबिक, शूटरों ने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाने से पहले रायगढ़ जिले में एक झरने के पास पेड़ पर गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी। आरोपियों ने प्रैक्टिस के दौरान पेड़ पर पांच से दस गोलियां चलाईं। ये प्रैक्टिस शूटर्स ने इस साल सितंबर में की थी।
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा की हत्याः
12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली है।
एक्टर सलमान खान के कारण हुई हत्याः
गैंग ने बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बताया था। 20 अक्टूबर को सलमान को भी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई।
स्नापचैट के जरिए हुई बातचीत और बनी योजनाः
इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि 3 संदिग्ध शूटरों ने मर्डर से पहले लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी। ये बात स्नैपचैट के जरिए की गई थी। अनमोल आरोपियों से अमेरिका और कनाडा से कॉन्टैक्ट में था। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।
इसे भी पढ़ें
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस- पुलिस का खुलासा-शूटर्स ने 3 महीने प्लान बनाया