पटना, एजेंसियां। बिहार के गोपालगंज रामनगर में पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस कथा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाई।
इस दौरान उन्होंने कहा, “हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुत्व के विचारक हैं।” उन्होंने आगे कहा, “अगर हमें बिहार आने से रोका जाएगा, तो हम यहां मकान बना लेंगे। अगर हमें रोका गया और हम मर गए तो फिर बिहार में ही जन्म लेंगे।”
धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुत्व के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वे हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करेंगे और जब तक शरीर में प्राण हैं, हिंदुओं के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि हिंदू राष्ट्र की आवाज सबसे पहले बिहार से ही उठेगी।
इस पर बिहार में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया। आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर ने शास्त्री के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें संविधान विरोधी करार दिया और कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान विवादों में घिरता जा रहा है, वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि वे हिंदू एकता के लिए काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
महाकुंभ पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री बोले- हर मंदिर-मस्जिद में रोज राष्ट्रगान हो