B. Sudarshan Reddy:
नई दिल्ली, एजेंसियां। उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की लालू प्रसाद यादव के साथ फोटो वायरल होने के बाद विवाद छिड़ गया है। यह चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है, जिसमें एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्ण और इंडिया गठबंधन की तरफ से बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं।
B. Sudarshan Reddy: अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की यह मुलाकात चारा घोटाले के दोषी लालू यादव के साथ “भयावह दृश्य” है। मालवीय ने इसे सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर “चौंकाने वाला बयान” और “पाखंड उजागर होने” के रूप में बताया।
B. Sudarshan Reddy: मालवीय ने कहा
मालवीय ने यह भी कहा कि लालू यादव संसद सदस्य नहीं हैं और उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका कोई वोट नहीं है। इसके बावजूद इस मुलाकात को लेकर चर्चा और आलोचना तेज हो गई है।
सदन में मतदान प्रक्रिया को लेकर भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को संविधान सदन में ‘मॉक’ मतदान कराया गया। मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पी. सी. पीएम मोदी के अनुसार, निर्वाचक मंडल में दोनों सदनों के सदस्य और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य शामिल होंगे।
B. Sudarshan Reddy: एनडीए के राधाकृष्णन तमिलनाडु:
इस चुनाव में दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। एनडीए के राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से हैं। विपक्ष ने इसे वैचारिक लड़ाई बताते हुए, सत्ताधारी गठबंधन की संख्या बल को चुनाव में अहम बताया है।इस मुलाकात और चुनाव को लेकर राजनीतिक बहस और सोशल मीडिया पर टिप्पणियां तेज हैं, और यह उपराष्ट्रपति चुनाव के माहौल को पहले ही गर्मा चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें