Ayushman Bharat Scheme:
रांची। आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर ईडी ने राज्य की कई जगहों पर छापेमारी की है। आयुष्मान योजना के जरिए फर्जी क्लेम कर राज्य के 212 निजी अस्पतालों ने गलत तरीके से भुगतान लिया था।
जांच के क्रम में ऐसे कई केस आए, जब मरीज को अस्पताल में भर्ती किए बिना ही उसके इलाज का क्लेम कर पैसे ले लिए गए। वहीं, मृत लोगों का इलाज दिखाकर भी पैसे लेने का मामला सामने आया था।
जांच के दौरान 104 और 108 के जरिए भी जानकारी ली गई। जिससे खुलासा हुआ कि इन सेवाओं के जरिए जिन मरीजों की अस्पताल में भर्ती दिखायी गई, वे अस्पताल में भर्ती ही नहीं हुए थे।
Ayushman Bharat Scheme: कहां-कहां हुई छापेमारीः
• जमशेदपुर में छापेमारी
• हजारीबाग में एके सनशाइन हॉस्पिटल में छापा
• गुमला में 12 घंटे तक चली ईडी की छापेमारी
• रांची में 12 ठिकानों पर छापेमारी
Ayushman Bharat Scheme: जमशेदपुर में छापेमारीः
जमशेदपुर में ईडी की टीम ओमप्रकाश सिंह के मानगो में नीलगिरी कॉलोनी स्थित आवास पर सुबह सात बजे पहुंची। चार सदस्यीय टीम दो वाहनों से पहुंची थी। टीम के साथ सीआरपी के पांच जवान भी थे।
छापेमारी की सूचना पूर्व में स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी थी। कार्रवाई के दौरान ईडी के अधिकारी कई बार बालकनी में आए। उनके साथ एक महिला अधिकारी भी थीं। वहां नौ घंटे तक छानबीन की। इस दौरान दो लाख नकद, दो फाइल और जमीन से जुड़े कागजात को टीम ने जब्त कर लिया।
दोपहर 12 बजे घर का एक सदस्य बाहर निकलने लगा तो उसे रोक दिया गया। उसके बाद जवानों ने गेट अंदर से बंद कर दिया। छापेमारी की जानकारी मिलते ही ओमप्रकाश के घर जाने वाली सड़क पर सन्नाटा पसर गया। इक्का-दुक्का लोग ही वहां से गुजर रहे थे।
Ayushman Bharat Scheme: कई दस्तावेज ले गई ईडीः
सिमडेगा से आए ओमप्रकाश के साले आकाश सिंह ने बताया कि जो कागजात घर में उपलब्ध थे, उन्हें ईडी की टीम के सामने रखा गया। इनमें से कुछ कागज ईडी अधिकारी अपने साथ ले गए। साथ ही दो लाख रुपये नगद घर में रखे हुए थे उसे भी वे ले गए। यह रुपये घरेलू खर्च के थे।
Ayushman Bharat Scheme: हजारीबाग में एके सनशाइन हॉस्पिटल में छापाः
हजारीबाग में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर ईडी की छह सदस्यीय टीम मासीपीढ़ी के पंचशील कॉलोनी स्थित एके सनशाइन हॉस्पिटल पहुंची। यहां ईडी की टीम ने अस्पताल में नौ घंटे तक विभिन्न फाइलों को खंगाला।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह छह बजे से 3:30 बजे सर्च किया। हॉस्पिटल के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर अस्पताल के सभी रजिस्टर, कंप्यूटर, आय व्यय समेत अन्य रजिस्टर को खंगाला गया।
अंदर से किसी को बाहर और बाहर से किसी को अंदर आने जाने नही दिया गया। यह टीम दो इनोवा कार और एक लोकल कार से आई थी। इस छापेमारी टीम में चार फोर्स और छह ऑफिसर्स शामिल थे। फोर्स हॉस्पिटल के गेट पर तैनात थी।
Ayushman Bharat Scheme: गुमला में 12 घंटे तक चली ईडी की छापेमारीः
गुमला के डीएसपी रोड स्थित जवाहर नगर निवासी दया शंकर चौधरी के घर ईडी की टीम ने लगभग 12 घंटे तक छापेमारी की। ईडी की टीम सुबह छह बजे पहुंची और शाम 6 बजे जांच पूरी कर रांची रवाना हुई।
दया शंकर चौधरी फिलहाल गिरिडीह में आयुष्मान योजना से जुड़े हैं। योजना के शुरुआती चरण में वे सदर अस्पताल गुमला में कार्यरत थे। जांच के दौरान घर में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया।
टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दया शंकर चौधरी घर में ही मौजूद था, जिनसे ईडी ने घंटों पूछताछ की। हालांकि ईडी अधिकारियों ने छापेमारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की और ईडी कार्यालय से जानकारी लेने की सलाह दी।
Ayushman Bharat Scheme: जांच में गड़बड़ी के बाद 40 करोड़ का भुगतान रोका गयाः
जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद 40 करोड़ से अधिक का भुगतान अस्पतालों को रोका गया था। जांच में यह बात सामने आयी थी कि निजी अस्पतालों ने 250 ऐसे लोगों के नाम पर भी भुगतान लिया था, जिनकी मौत इलाज के पहले हो चुकी थी। कैग की रिपोर्ट में पहली बार गड़बड़ी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मामले की जांच की गई थी।
वहीं, ईडी ने भी झारखंड के स्वास्थ्य विभाग से पूरा विवरण साल 2024 में ही मांगा था। ईडी को विभाग ने आयुष्मान योजना में हुई गड़बड़ी व दर्ज कांडों का विवरण दिया था। राज्य के 13 अस्पतालों की सूची भी ईडी को दी गई थी, जहां से सर्वाधिक 500 से अधिक फर्जी दावे सामने आए थे। इन कांडों के आधार पर ही ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ें