रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछले 15 दिनों से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी आज राजभवन घेराव करने जा रहे थे। बीच रास्ते में उनको मोरहाबादी के पास बैरेकेडिंग लगाकर रोक दिया गया है।
भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सहायक पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि वे राजभवन तक जरूर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे।
सहायक पुलिसकर्मियों की मांग है कि पिछले 7 साल से महज 10 हजार रुपये उन्हें मिलते हैं, इसमें बढ़ोतरी हो। साथ ही 8 सूत्री जो मांग है उसपर सरकार विचार करे और जल्द से जल्द उसे माने।
3 साल से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी
सहायक पुलिसकर्मी पिछले 3 साल से आंदोलन कर रहे हैं। हर बार सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में आंदोलन करने पहुंचते हैं, लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है।
फिलहाल मोरहाबादी मैदान के पास वाटर कैनन लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि रघुवर दास की सरकार में इन सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हुई थी।
इसे भी पढ़ें