गढ़वा: जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान उमेश रजवार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण हमीद खान ने बताया कि सभी मजदूर थे और काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें