केस दर्ज, घटना के विरोध में प्रदर्शन
रत्नागिरी, एजेंसियां। कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद अब महाराष्ट्र में मेडिकल स्टूडेंट से रेप का मामला सामने आया है। रत्नागिरी के एक प्राइवेट कॉलेज की नर्सिंग स्टूडेंट से ऑटो ड्राइवर ने जंगल में रेप किया।
पुलिस ने बताया कि 19 साल की स्टूडेंट सोमवार सुबह बस स्टैंड से कॉलेज जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी। इस दौरान ड्राइवर ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
होश आने पर स्टूडेंट ने अपने आप को जंगल में अकेले पाया। उसके कपड़े फटे हुए थे। हाथों पर चोट के निशान थे। रेप के बारे में पता चलने पर वह अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस को सूचना दी गई।
घटना का विरोध शुरू
ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद हिंदू जनजागरण संगठन समेत दूसरे संगठनों ने सोमवार रात विरोध किया।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता रेप-मर्डर: आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI रेड