Bollywood films:
मुंबई, एजेंसियां। अगस्त 2025 बॉलीवुड प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने एक के बाद एक बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। सबसे पहले 1 अगस्त को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क 2 रिलीज होगी, जो 2018 में आई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क का सीक्वल है। इसी दिन अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी रिलीज होगी, जिसे पहले 25 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन फिल्म सैयारा की सफलता को देखते हुए इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई।
14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी सुनामी
इसके बाद 14 अगस्त को सिनेमाघरों में सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म वॉर 2 रिलीज होगी, जिसमें कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में होंगी। इसी दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली और संपत नदी स्टारर भोगी भी बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी।
कुली की कहानी
कुली की कहानी लीक होने की वजह से फिल्म को नुकसान की आशंका जताई जा रही है, जबकि भोगी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। यदि फिल्म अच्छी निकली तो यह वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। इन सभी फिल्मों की रिलीज़ से अगस्त का महीना पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा और दर्शकों के लिए रोमांच और मनोरंजन का जबरदस्त मेल साबित होगा। हर हफ्ते नए रिलीज़ के साथ सिनेमाघरों में लंबी कतारें और हाउसफुल बोर्ड लगना तय है।
इसे भी पढ़ें