संसद-परिसर में धक्का-मुक्की में BJP के 2 सांसद हुए थे चोटिल
नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से BJP सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से BJP सांसद मुकेश राजपूत चोटिल हो गए।
सारंगी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, वो मेरे ऊपर गिर गया।’ हालांकि राहुल ने इस आरोप से इनकार किया। राहुल सारंगी को देखने पहुंचे और कहा, ‘इन्होंने मुझे धक्का दिया।’ BJP ने राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने समेत 6 धाराओं में FIR दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला:
संसद में I.N.D.I.A. ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। राहुल ने कहा, ‘मैंने सांसदों के साथ मेन गेट मकर द्वार से अंदर जाने की कोशिश की। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धकेल और धमका रहे थे।’
वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, ‘पहले मकर द्वार पर कांग्रेस के मेंबर्स खड़े होते थे, हम दरवाजा बदल लेते थे या चुपचाप चले जाते थे। आज जब भाजपा मेंबर्स वहां विरोध कर रहे थे, तब राहुल आए। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आप दूसरे दरवाजे से अंदर चले जाएं, राहुल जानबूझकर हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए।’
इसे भी पढ़ें