Assam Police:
दिसपुर, एजेंसियां। असम पुलिस को कछार जिले में अवैध कफ सिरप की तस्करी को रोकने में बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को रोंगपुर इलाके में पुलिस ने कोलकाता से त्रिपुरा की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका और 2.16 करोड़ रुपये मूल्य की 21,600 बोतलें जब्त कीं। इस कार्रवाई में दो व्यक्तियों—बापी हलदर (45 वर्ष) और तपश बिस्वास (42 वर्ष), दोनों पश्चिम बंगाल निवासी को गिरफ्तार किया गया।
ट्रक से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद
सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) नुमाल महत्ता ने बताया कि ट्रक की तलाशी लेने पर 36 लोहे के ड्रम बरामद किए गए। हर ड्रम में चार कार्टून थे, और हर कार्टून में 150 बोतलें थीं, जिससे कुल 21,600 बोतलें बनीं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह अवैध कफ सिरप पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी। पुलिस ने बोतलों की जब्ती स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की।
खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई
SSP महत्ता ने कहा कि यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर जब्त किया और तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आगे की जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने दी पुलिस को बधाई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य पुलिस की इस सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा, “पड़ोसी राज्य से आ रहे वाहन को रोंगपुर में रोककर 21,600 बोतलें जब्त की गई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह हमारे ड्रग्स विरोधी अभियान की बड़ी सफलता है।”
यह कार्रवाई असम पुलिस की ड्रग्स तस्करी रोकने की सक्रियता और खुफिया जानकारी पर आधारित रणनीति की पुष्टि करती है। राज्य सरकार ने कहा है कि ऐसे मामलों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि अवैध नशीली दवाओं की तस्करी पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जा सके।
इसे भी पढ़ें
असम के मंदिरः ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का केंद्र