Asia Rugby U20 Championship 2025:
राजगीर, एजेंसियां। राजगीर में 9-10 अगस्त को होने वाली एशिया रग्बी U20 रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार से कुल 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें 4 महिला और 2 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। महिला टीम में आरती कुमारी, अंशू कुमारी, अल्पना कुमारी और गुरिया कुमारी का चयन हुआ है, जबकि पुरुष टीम में गोल्डन कुमार और सागर प्रकाश को जगह मिली है।
भारत के लिए गर्व का पल
यह टूर्नामेंट भारत के लिए गर्व का पल है, क्योंकि इस बार भारतीय टीम चीन, यूएई, हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका और मलेशिया जैसी टीमों से मुकाबला करेगी। इस अवसर पर बिहार के खिलाड़ियों के चयन ने राज्य को एक नई पहचान दी है और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
इसे भी पढ़ें
World Championship of Legends: 20 जुलाई को इंग्लैंड में भारत-पाक लीजेंड क्रिकेट का मुकाबला