BSSC CGL 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने CGL-4 भर्ती परीक्षा और BSSC ऑफिस अटेंडेंट के 5208 पदों के लिए आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 24 सितंबर थी, जिसे अब 14 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। आवेदन फाइनल सबमिट करने की नई अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 है।
पद और रिक्तियां
राज्य के 6 विभागों में: 1481 पद
कार्यालय परिचारी: 3727 पद
कुल पद: 5208
अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं: bssc.bihar.gov.in
या www.onlinebssc.com
आयु सीमा
गणना तिथि: 1 अगस्त 2025
सामान्य श्रेणी: 18–37 वर्ष
अनारक्षित महिलाएं: 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट
पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 3 वर्ष छूट
SC/ST वर्ग: 5 वर्ष छूट
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
प्रमुख पद और योग्यता
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 1064 पद, किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
योजना सहायक: 88 पद, किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
कनीय सांख्यिकी सहायक: 5 पद, गणित/अर्थशास्त्र/कॉमर्स/सांख्यिकी में ग्रेजुएशन
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी: 1 पद, ग्रेजुएशन + PGDCA/BCA/B.Sc IT
अंकेक्षक: 125 पद, कॉमर्स/गणित/इकोनॉमिक्स/सांख्यिकी + ग्रेजुएशन
अंकेक्षक (सहायक समितियां): 198 पद, गणित/कॉमर्स में ग्रेजुएशन
BSSC ने CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 अक्टूबर 2025 कर दी है, जिससे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है।
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी: BSSC CGL के 1481 पदों पर आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई