Asia Cup 2025:
दुबई, एजेंसियां। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम रखी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 129 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने भी एक-एक सफलता पाई।
Asia Cup 2025: बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी 31-31 रन बनाए। भारत ने मात्र 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद ने बढ़ाया बवाल
मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से अलग, इस मैच में एक और विवाद ने तूल पकड़ लिया। मैच से पहले और बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया। इस घटना ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को नाराज कर दिया।
Asia Cup 2025: राशिद लतीफ की चेतावनी
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने इस व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया। उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ी हाथ मिलाने गए थे, लेकिन भारतीय टीम जानबूझकर ड्रेसिंग रूम चली गई। यहां तक कि टॉस पर भी कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया।” लतीफ ने आईसीसी और एसीसी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसे रवैये पर रोक नहीं लगी तो यह विवाद और बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के 50% टिकट नहीं बिकी, इसकी वजह बने भारत के ये दो खिलाड़ी