Asia Cup 2025 Final:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को चीन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 4-1 से मात दी और वूमेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया। इस हार के साथ भारत का अगले साल वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश का सपना टूट गया।
Asia Cup 2025 Final: भारतीय टीम
भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। पहले ही मिनट में नवनीत कौर के पेनल्टी कॉर्नर गोल से भारत ने बढ़त बनाई। हालांकि, इसके बाद चीन ने दबाव बनाया और लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर के अवसर पाए, लेकिन गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में जिशिया यू ने चीन के लिए बराबरी का गोल दागा।तीसरे क्वार्टर में होंग ली ने चीन को बढ़त दिलाई। अंतिम क्वार्टर में मेइरोंग जू और जियाकी झोंग ने क्रमशः 51वें और 53वें मिनट में गोल करके स्कोर को 4-1 तक पहुंचाया। भारतीय टीम की कोशिशें गोल में बदल नहीं सकीं और चीन ने फाइनल में जीत हासिल की।
इस जीत के साथ चीन वूमेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2026 की आठवीं टीम बन गई। पहले से ही बेल्जियम और नीदरलैंड (होस्ट) के अलावा जर्मनी, अर्जेंटीना, अमेरिका, स्पेन और न्यूजीलैंड की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
Asia Cup 2025 Final: अब वर्ल्ड कप से हुए बहार
टीम इंडिया के लिए अब वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने का रास्ता बंद हो गया है। भारतीय महिला हॉकी टीम को अब वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफायर मुकाबलों में हिस्सा लेना होगा। 28 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक होने वाले क्वालीफायर में टीम को जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया जैसी टीमों की चुनौती का सामना करना होगा। यह भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में जगह बनाने का अंतिम मौका होगा। भारत की महिला हॉकी टीम के लिए अब यही क्वालीफायर टूर्नामेंट सबसे अहम साबित होगा, ताकि अगले वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सके।
इसे भी पढ़ें
Women’s Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, खेलेगी पांच मैचों की सीरीज