Asia Cup 2025:
ढाका, एजेंसियां। एशिया कप 2025 के आयोजन स्थल को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक ढाका में हो रही है। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) वर्चुअल तरीके से भाग लेगा, जबकि पहले बीसीसीआई ने इस बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड के नामित सदस्य के रूप में वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगे।
बैठक का मुख्य मुद्दा:
बैठक में मुख्य मुद्दा एशिया कप के मेजबान देश का निर्णय होगा। इस समय, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), जिसमें दुबई, अबुधाबी और शारजाह जैसे प्रमुख क्रिकेट मैदान हैं, मेज़बानी के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहा है। वहीं, श्रीलंका भी इस दौड़ में शामिल है, क्योंकि भारत बांग्लादेश की यात्रा को लेकर संदेह में है, खासकर राजनीतिक अशांति और स्थिर सरकार के अभाव के कारण।
बीसीसीआई ने पहले बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर दिया था और एसीसी से आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया था। एसीसी के सूत्रों के अनुसार, अंतिम निर्णय एशिया कप के मेज़बान को लेकर बैठक में लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें