Asia Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल का एशिया कप दुबई और अबू धाबी में 5 सितंबर से 21 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ओमान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं।
BCCI, ACC और ICC
हालांकि अभी तक BCCI, ACC और ICC की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत भी इस टूर्नामेंट में भाग लेगा। यह पहला मौका होगा जब एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
जहां तक भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सवाल है, अभी टूर्नामेंट शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस साल की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी भारत-पाक मैच को भारतीय खिलाड़ियों के इंकार के कारण रद्द करना पड़ा था।
एशिया कप 2023
पिछले एशिया कप 2023 में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। इस बार के टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि ये सभी टी20 से रिटायर हो चुके हैं। इस बार का एशिया कप क्रिकेट फैंस के लिए खास रहेगा, क्योंकि टूर्नामेंट में कई नई टीमें भी मुकाबला करेंगी और नए खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें
एशिया कप 2025: ढाका में एसीसी बैठक, वर्चुअल रूप से भाग लेगा BCCI