ASI molestation:
पटना, एजेंसियां। बिहार के जहानाबाद जिले में एक दलित महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) ने एएसआई मानस पांडे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसके बाद, जहानाबाद के नए एसपी विनीत कुमार ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है। इस मामले में कार्रवाई की गति तेज हो गई है और एसपी ने एएसआई को जिला मुख्यालय से बाहर करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक से भी आग्रह किया है।
महिला पुलिस अधिकारी ने 24 जून को जहानाबाद महिला थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि यह घटना 9 मार्च को हुई थी। पीड़िता ने पहले तत्कालीन एसपी से शिकायत की थी, लेकिन तब जांच को दबा दिया गया था। नए एसपी के पदभार संभालने के बाद महिला ने फिर से अपनी शिकायत रखी, जिसके बाद मामला त्वरित रूप से उठाया गया।
ASI molestation: क्या था मामला?
आरोपी एएसआई मानस पांडे पहले जहानाबाद एसडीपीओ कार्यालय में तैनात था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना के दिन वह अपने बैरक में थीं, जब पास के कमरे में रहने वाले मानस पांडे ने बाथरूम जाते समय उनका रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने इसकी शिकायत की, तो वह उन्हें गोलियों से छलनी कर देंगे। आरोपी ने यह भी कहा कि यदि वह निलंबित हुए तो पीड़िता को जिंदा नहीं छोड़ेगा।
इस घटना के बाद महिला पुलिस अधिकारी काफी डर के साए में रही। फिर भी, उन्होंने साहस जुटाकर 28 मार्च को तत्कालीन एसपी को लिखित शिकायत दी। एसपी ने उस समय मामले की जांच के लिए आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को आदेश दिया था। पीड़िता ने यह भी आशंका जताई कि आरोपी उनकी हत्या करवा सकता है और अपनी सुरक्षा की मांग की थी।
ASI molestation: पहली पोस्टिंग में उत्पीड़न
यह महिला पुलिस अधिकारी की जहानाबाद में पहली पोस्टिंग थी, और उसे इस तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनकी हिम्मत और नए एसपी की तत्परता से अब मामले में कानूनी और विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपी एएसआई को पुलिस लाइन में बुलाया गया है और मामले की जांच तेज गति से चल रही है।
इसे भी पढ़ें
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, 7 आरोपियों पर FIR, एक गिरफ्तार