Ashwini Vaishnav:
पटना, एजेंसियां। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बिहार के कई रेलवे स्टेशनों का अचानक निरीक्षण किया। यह दौरा पटना से शुरू होकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों तक पहुंचा। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
आम यात्री की तरह ट्रेन में चढ़े मंत्रीः
निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के जनरल मैनेजर, सोनपुर मंडल के डीआरएम और दरभंगा से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर भी रेल मंत्री के साथ मौजूद रहे। रेल मंत्री ने सुबह करीब 10 बजे हाजीपुर जंक्शन का दौरा किया और इसके बाद दीघा घाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। दीघा घाट स्टेशन पर अधिकारियों ने लकड़ी की सीढ़ी से ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था की थी, लेकिन रेल मंत्री ने इसे अस्वीकार कर आम यात्रियों की तरह खुद ट्रेन कोच में चढ़कर निरीक्षण किया। इसके बाद वे कर्पूरीग्राम स्टेशन के लिए रवाना हुए।
फील्ड निरीक्षण कर स्टेशन क्षेत्र की स्थिति का आकलनः
समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रेल मंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के साथ-साथ रोड अंडर ब्रिज निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं और स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों का फील्ड निरीक्षण कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया।
PM मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजाः
रेल मंत्री के दौरे को लेकर सभी संबंधित जंक्शनों पर सुरक्षा और चौकसी के विशेष इंतजाम किए गए थे। बता दें कि PM नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में PM के दौरे से पहले रेल मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। रेल मंत्री के इस औचक निरीक्षण से बिहार के रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
रेल मंत्री का ऐलान: बिहार में बने रेल इंजन जल्द होंगे विदेशों में निर्यात