श्रीनगर, एजेंसियां। वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन इन दिनों श्रीनगर में छुट्टियां मना रही हैं।
इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस आशा पारेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
फोटो हो रहे वायरल
70 के दशक की इन मशहूर एक्ट्रेसेस के वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं और फैंस इन्हें जमकर प्यार दे रहे हैं।
फोटोज शेयर कर लिखा- फ्रेंड्स फॉरएवर
जहां एक तस्वीर में तीनों एक्ट्रेस हाउसबोट के अंदर एंजॉय करती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में तीनों श्रीनगर में डल झील के सामने स्थित ‘द ललिता ग्रैंड पैलेस’ होटल के लॉन में ब्रेकफास्ट करती दिख रही हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए आशा पारेख ने लिखा- अपने प्रिय दोस्तों के साथ श्रीनगर में हाउसबोट एंजॉय कर रही हूं। इसके साथ आशा ने फ्रेंड्स फॉरएवर और फन टाइम जैसे हैशटैग भी यूज किए।
तीनों एक्ट्रेस का कश्मीर से पुराना नाता
बताते चलें कि तीनों ही एक्ट्रेस का कश्मीर से पुराना नाता है। तीनों ने ही यहां कभी किसी दौर में अपनी फिल्मों की शूटिंग की है।
आशा पारेख ने 1959 में सुपरहिट फिल्म ‘दिल देके देखो’ और 1963 में ‘फिर वही दिल लाया हूं’ की शूटिंग कश्मीर में की थी।
अक्टूबर 2022 में भी आशा ने हेलन और वहीदा के साथ यह फोटो शेयर किया था। तब उन्होंने अपनी दोनों दोस्तों के साथ मिलकर दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने का जश्न मनाया था।
वहीं वहीदा रहमान की फिल्म ‘कभी कभी’ की शूटिंग भी श्रीनगर में हुई थी। हेलन की भी ‘जंगली’ और ‘दस लाख’ जैसी फिल्में कश्मीर में ही शूट हुई थीं।
इसे भी पढ़ें