रांची। रांची की निवर्तमान मेयर आशा लकड़ा आज केंद्रीय बीजेपी की भरोसेमंद नेता हैं। उन्हें दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाये जाने की चर्चा है।
इसके साथ ही स्पष्ट हो गया है कि वह राज्यसभा चुनाव के लिए टिकट की रेस से बाहर हो गई हैं। फिलहाल राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है।
बीजेपी के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज साहू का कार्यकाल खत्म हो रहा है। खाली हो रही 2 सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होगा।
बीजेपी और गठबंधन ने फिलहाल प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन बीजेपी की ओर से कई नामों पर मंथन किया जा रहा है।
बता दें कि पहले इस लिस्ट में आशा लकड़ा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था। आशा लकड़ा, रांची की मेयर रही हैं और पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे पद पर भी रही हैं।
राज्यसभा के लिए उनका नाम सुर्खियों में था, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, आशा लकड़ा राज्यसभा की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
हालांकि, बीजेपी उनको केंद्रीय दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि आशा लकड़ा को एसटी आयोग का उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है।
बीजेपी की तरफ से राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर जेबी तुबिद, अरुण उरांव, अमरनाथ मुंडा, राज्य सरकार के अधीन कार्यरत एक पुलिस अधिकारी, गणेश मिश्रा और रविंद्र राय का नाम सुर्खियों में है।
इसमें भी रवींद्र राय का नाम सबसे आगे चल रहा है। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव और फिर इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, बीजेपी राज्यसभा सांसद और लोकसभा में उम्मीदवारों का नाम तय कर रही है।
बीजेपी के मौजूदा राज्यसभा सांसद समीर उरांव को इस बार लोहरदगा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें
लोबिन हेंब्रम की यात्रा में हंगामा, भोगनाडीह में धारा 144 लागू