6 children injured:
कोडरमा। कोडरमा के लरियाडीह स्थित रॉयल वैली प्राइवेट स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार को चलती क्लास में छत से एस्बेस्टस गिरने से 6 बच्चे घायल हो गये। स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान छत पर लगाया जा रहा एस्बेस्टस अचानक नीचे गिर गया। उस दुर्घटना में एक मजदूर भी घायल हुआ है।
स्कूल में चल रहा निर्माण कार्यः
स्कूल के एक कमरे में छत निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूर महेश कुमार दीवार पर एस्बेस्टस लगा रहा था, जबकि उसी कमरे में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। अचानक एस्बेस्टस उसके हाथ से फिसल गया और नीचे बैठे बच्चों पर गिर गया। इसके साथ ही कुछ ईंटें भी दीवार से टूटकर गिर पड़ीं। मजदूर महेश भी संतुलन खोकर नीचे गिर गया।
ये बच्चे हुए घायलः
घटना में घायल छात्रों में 8 वर्षीय आयुषी कुमारी, रौशन कुमार, नरेश कुमार, 10 वर्षीय मोहम्मद शाहिद, 12 वर्षीय मोहम्मद शहजाद और 9 वर्षीय प्रिंस कुमार शामिल हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अब तक पुलिस में शिकायत नहीः
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि स्कूल संचालक ने इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। वहीं, कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई आवेदन प्राप्त होता है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Asbestos fell from the roof in a running class, 6 children injured
इसे भी पढ़ें





