मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक नहीं रोका जायेगा
श्रीनगर, एजेंसियां। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वे केंद्र शासित राज्य के पहले CM बन गए।
गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस, सरकार में शामिल नहीं हुई है। उसने बाहर से समर्थन दिया है। राहुल और प्रियंका गांधी शपथ समारोह में मौजूद थे।
उमर के बाद सुरेंदर चौधरी ने डिप्टी CM पद की शपथ ली। इन दोनों के अलावा 4 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
उमर बोले-मेरे मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक नहीं रूकेगीः
शपथ लेने के बाद उमर ने कहा कि उनकी गाड़ी के लिए सड़क पर कोई भी ग्रीन कॉरिडोर या ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा।
उन्होंने अपने मंत्रियों से भी अनुरोध किया है कि वे भी ऐसा ही करें। उमर का कहना है कि वे जनता की सेवा के लिए हैं, न कि उन्हें तकलीफ देने के लिए।
इसे भी पढ़ें
उमर अब्दुल्ला ने CM पद की ली शपथ; जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री