दुमका में बोले सीएम हेमंत सोरेन
दुमका। आज भी कुछ लोगों को लग रहा था कि सीएम कार्यक्रम में पहुंचेंगे या नहीं। लेकिन जब तक हेमंत सोरेन जिंदा, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदा है इस राज्य को उसका हक मिलेगा। हमारे ही राज्य के कुछ लोग विपक्ष का एजेंट बन कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
सरकार काम कर रही है, यह उन्हें नहीं दिख रहा। केंद्र के पास राज्य का जो पैसा है अगर वह मिल गया होता तो युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा करता। पेंशन ढ़ाई हजार देता। दुमका के गुहियाजोरी में मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते उक्त बातें कही।
अब हक और अधिकार छीनना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि केंद्र हमें हमारा हक नहीं दे रहा है। हमें तरह-तरह से परेशान करने की कोशिश में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष और केंद्र ने राज्य की जैसी स्थिति कर दी है कि लगता है अब हक और अधिकार मांगने से नहीं मिलेगा। अब हक और अधिकार छिनना पड़ेगा।
सीएम ने कहा कि आपको योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। आपको अपनी बेटियों को स्कूल से निकालने की जरूरत नहीं है। उन्हें पैसे के अभाव में पढ़ाई से अलग न करें। सरकार बच्चियों को सातवीं क्लास से अपने खर्चे पर पढ़ाएगी।
पैसे के अभाव में योजना नहीं रूकेगी
सीएम ने कहा कि बीते तीन बार के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काफी बदलाव देखने को मिला है। इस कार्यक्रम में पेंशन ऐसा विषय है, जिसकी अब चिंता नहीं। इस योजना का लाभ देने के लिए बने काउंटर पर भीड़ ही नहीं है।
हमने उम्र और आय की क्राइटेरिया से आगे निकल कर हर किसी को किसी न किसी योजना से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि इतना काम होने के बाद भी विपक्ष को यह दिखायी नहीं दे रहा है। हमारे पैसे रोके हुए है। लेकिन आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है आपको योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा। पैसे के अभाव में योजना नहीं रूकेगी।