मधुपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को झारखंड के मधुपुर और दुमका में जनसभा को संबोधित किया।
मधुपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो अपने बेटे-बेटी और भतीजे के लिए काम करता हो, वो गोड्डा के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और दलितों का कल्याण कर सकता है?
आपका कल्याण सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं, क्योंकि 140 करोड़ भारतीय ही नरेन्द्र मोदी का परिवार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो।
मैं आज बाबा की भूमि से कह रहा हूं, राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते। पीओके भारत का है, रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और हेमंत सोरेन ने अपने वोट बैंक के लिए आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डाला और उसे मुस्लिमों को दे दिया।
ममता बनर्जी ने 180 जातियों को पिछड़ा वर्ग श्रेणी में अनाधिकृत रूप से शामिल किया, जिसे कोलकाता हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया।
मैं बाबा की भूमि पर कह कर जाता हूं, जब तक भाजपा है, हम आदिवासियों दलितों और पिछड़ों का आरक्षण नहीं लूटने देंगे।
इसे भी पढ़ें
पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड, 100 से ज्यादा के मरने की आशंका