नई दिल्ली,एजेंसियां: दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉंड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 लाख मुचलके पर जमानत दे दी है।
इससे पहले उन्हें SC के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने 10 मई को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सशर्त 21 दिनों की अंतरिम बेल दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा।
कोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम केजरीवाल की ओर से शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ड्यूटी मेजिस्ट्रेट के सामने 1 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरा जाएगा।
इसके बाद कल शाम तक वो जेल से बाहर निकल पाएंगे। इस मामले में ईडी अब हायर कोर्ट का रुख कर सकती है।
ईडी ने जमानत के विरोध के लिए मांगा 48 घंटे का समय
तो वहीं ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट की वेकेशन जज न्याय बिंदु ने कहा है कि आदेश पर कोई रोक नहीं लगेगी।
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं: AAP
कोर्ट के इस फैसले से आम आदमी पार्टी बेहद खुश है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा है, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।
बीजेपी की ईडी की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए माननीय न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक पोस्ट में ‘सत्यमेव जयते’ कैप्शन लिखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल का फोटो पोस्ट किया है।
इसे भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल के जेल से बेल तक के अहम पड़ाव, ईडी ने नौ बार भेजा था समन