चलती बस से कूदे यात्री
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के रामबन में NH-44 पर भारतीय सेना की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
यहां मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस का ब्रेक फेल हो गया था। यात्री चलती बस से कूदने लगे।
इसी दौरान सेना और पुलिस के जवानों ने बस के टायर के सामने बड़े-बड़े पत्थर रख दिए। इससे बस आगे जाकर रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
पुलिस ने बताया कि बस अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर जा रही थी।
इसे भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला, 10 श्रद्धालुओं की मौत