श्रीनगर, एजेंसियां। लेह और श्योक नदी घाटी के बीच 17,688 फीट ऊंचे चांग-ला में वर्फबारी के बीच फंसे महिलाओं और बच्चों समेत 80 लोगों बचा लिया गया है।
इसे लेकर भारतीय सेना आधी रात को आपरेशन चलाया और सबको सुरक्षित बचा लिया। सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
त्रिशूल डिवीजन के सैनिकों ने आधी रात को आपरेशन चला कर लोगों की जान बचायी है।
भारतीय सेना के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के अनुसार आधी रात के आपरेशन को त्रिशूल डिवीजन के सैनिकों ने अंजाम दिया।
त्रिशूल डिवीजन के सैनिकों ने चांग ला की वर्फीली ऊंचाइयों पर यातायात अवरोध को दूर करने के लिए एक आपातकालीन स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया दी।
सेना के इस ऑपरेशन की पर्यटक भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें