Operation Mahadev:
श्रीनगर, एजेंसियां। श्रीनगर के लिडवास क्षेत्र में भारतीय सेना ने सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई की पुष्टि इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने की है। सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है, जबकि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
क्या है ऑपरेशन महादेव?
सेना ने यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट मिलने के बाद शुरू किया था। सुबह तलाशी अभियान के दौरान इलाके में दो बार गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए।
पहलगाम हमले से कनेक्शन की आशंकाः
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकी संभवतः 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि सेना ने इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमलाः
पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले के बाद जारी स्केच में जिन आतंकियों के नाम सामने आए, वे हैं:
आदिल हुसैन ठोकर (अनंतनाग निवासी)
हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान (पाकिस्तानी, पूर्व SSG कमांडो)
अली उर्फ तल्हा भाई (पाकिस्तानी नागरिक)
इन तीनों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ें
किश्तवाड़ एनकाउंटर: जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर