मुंबई, एजेंसियां। बीते कई महीनों से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में हैं।
लेकिन अब मलाइका के मैनेजर ने ब्रेकअप की सारी बातों को गलत करार दिया है। एक इंटरव्यू में मलाइका के मैनेजर ने उनके ब्रेकअप की अफवाहों का खंडन किया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है? इस पर मैंनेजर ने कहा- नहीं..नहीं यह सभी अफवाह है।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया, मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बेहद खास रहा था और दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए खास जगह रहेगी।
उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है और वो इस मामले में गरिमामई चुप्पी बनाए रखना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि कोई भी इस मामले को तोड़-मरोड़कर पेश करे।
आगे बताया गया, उनका काफी लंबा, लविंग रिश्ता था, जो दुर्भाग्य से अब खत्म हो चुका है। इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों के बीच अब कड़वाहट आ गई है।
वो दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हमेशा एक दूसरे के लिए सपोर्ट बनकर रहेंगे। बदलते सालों के साथ उन्होंने एक-दूसरे को सम्मान दिया है।
वो अलग होने के बाद अब भी वही इज्जत देते रहेंगे। दोनों ही लंबे सालों तक सीरियस रिलेशनशिप में रहे हैं और वो चाहते हैं कि लोग उनके इस इमोशनल टाइम में स्पेस दें।
लेकिन अब मलाइका के मैनेजर ने इस रिपोर्ट का खंडन कर दिया है।
इसे भी पढ़ें