रांची। क्या आप डैंड्रफ से परेशान हैं। तो ये नुस्खा अपनाएं, जल्द दूर हो जाएगी यह समस्या। इसके लिए आपको इस्तेमाल करना होगा सेब का सिरका, जिसे सेब का रस निकालकर एक विधिवत प्रक्रिया से तैयार किया जाता है।
इस सिरके की खासियत की बात करें तो ये एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक है। इसलिए इसे त्वचा से संबंधित इंफेक्शन के अलावा शरीर की अन्य कई समस्याओं को दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है। बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में यह सिरका कितना कारगर है ये जरूर जानियेः
कैसे करें उपयोग
सेब का सिरका बालों में सीधे कभी न लगाएं। इसका सीधा इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में इसके उपयोग से पहले बालों को अच्छी तरह से शैम्पू और कंडीशन करें। तीन चौथाई कप में तीन बड़े चम्मच सेब का सिरका मिलाएं।
अगर आपका बाल तैलीय है, तो इसका ज्यादा इस्तेमाल करें। सिर पर इसे लगाकर अच्छी तरह मालिश करें और इसे पांच मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।
यह सिरका मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने करने में सहायक है। इससे सिर पर गंदगी नहीं बैठती है। सेब का सिरका बैक्टीरिया या फंगल को नियंत्रित करने में मदद करके ड्राई और खुजली वाले स्कैल्प से छुटकारा दिलाता है।
डैंड्रफ दूर करें, बालों का झड़ना भी रोकेः
डैंड्रफ की समस्या दूर करने में सेब के सिरका काफी कारगर है। डैंड्रफ को बेअसर कर देता है। इतना ही नहीं, यह रोम छिद्रों के भीतर किसी भी सूजन को प्रभावी ढंग से ठीक कर सकता है।
ये बालों के झड़ने को कम करता है और इसकी जड़ें मजबूत करता है। इससे बालों तक सही मात्रा में पोषक तत्व पहुंचता है और बालों को मजबूत मिलती है।
इसे भी पढ़ें