JSSC Assistant Scientist:
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने असिस्टेंट साइंटिस्ट भर्ती परीक्षा 2025 के तहत आवेदन प्रक्रिया की जांच पूरी कर ली है। जांच के दौरान 422 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। यह भर्ती झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के अंतर्गत 23 पदों के लिए की जा रही है, जिसमें 14 पद नियमित और 9 बैकलॉग के हैं।
आवेदन रद्द होने के प्रमुख कारण
फीस जमा न करना
सबसे बड़ी वजह रही – 372 उम्मीदवारों ने केवल पंजीकरण किया, लेकिन आवेदन शुल्क जमा नहीं किया।
अधूरी प्रक्रिया
25 अभ्यर्थियों ने आवेदन के साथ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए, जिससे उनके फॉर्म अधूरे माने गए।
गलत या भ्रामक जानकारी
4 अभ्यर्थियों के नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि में विसंगतियाँ पाई गईं।
शैक्षणिक अपात्रता
21 अभ्यर्थी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता या प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने में विफल रहे।
किन विषयों के लिए थी पात्रता?
इन पदों के लिए फिजिक्स, जनरल केमिस्ट्री, विष विज्ञान, सीरम विज्ञान, डीएनए फॉरेंसिक, और साइबर फॉरेंसिक जैसे विषयों में M.Sc डिग्रीधारकों को पात्र माना गया था।
आयोग की चेतावनी
JSSC ने साफ किया है कि केवल पात्र और पूर्ण आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही आगामी परीक्षा प्रक्रियाओं में शामिल किया जाएगा। रद्द किए गए आवेदनों पर कोई पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
DGP Anurag Gupta:डीजीपी अनुराग गुप्ता को मिलेगा प्रोविजनल पे-स्लीप