रांची। झारखंड में CDPO के 342 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन आमंत्रित किया है। बता दें कि बाल विकास परियोजना अधिकारी पदों की वेकेंसी का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे ते।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा में विधायकों का फ्लोर टेस्ट 5 को, दो दिनों का विशष सत्र बुलाया गया