रांची : अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको लिए जरूरी खबर है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट एग्जाम 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ की नौकरी पाने के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा को पास करना होगा।
इसके लिए एनटीए द्वारा 20 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। ये परीक्षा 16 जून 2024 को होगी।
जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। पंजीकरण बंद होने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विवरण में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी।
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जाम सिटी सेंटर और अन्य विवरण जारी की जाएगी। वैसे उम्मीदवारों जिन्होंने मास्टर डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों वे आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है।
उम्मीदवारों को प्रासंगिक धाराओं में यूजीसी-मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर पूरा करना चाहिए।
पीएचडी डिग्री धारक जिनकी मास्टर परीक्षा 19 सितंबर 1991 को पूरी हुई थी वे केवल 50 प्रतिशत अंकों के साथ पात्र हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए जेनरल, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 1150 रुपये, जेनरल EWS/ ओबीसी एनसीएल के लिए- 600 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए- 325 रुपये निर्धारित की गयी है।
UGC NET June 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म पूरा भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए पूरा आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
यूजीसी नेट जून 2024 के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में मल्टी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
यह केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे।
दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के लिए कुल तीन घंटे का समय मिलेगा, जिसमें आपको 150 प्रश्न को हल करने होंगे।
इसे भी पढ़ें
बिहारः स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, फायर सेफ्टी सिलेंडर में ब्लास्ट से जवान की मौत