चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सहायक कोच अभिषेक नायर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से पहले रविवार को यहां कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने अभी तक आक्रामक प्रदर्शन किया है।
लेकिन वे परिस्थितियों का आकलन करने के बाद रणनीति के अनुसार भी खेल सकते हैं।
केकेआर ने अब तक अपने शुरुआती तीन मैच में जीत हासिल की है जिसमें उनकी बल्लेबाजी मुख्य आकर्षण रही है।
इसमें से पिछले दो मौकों पर उन्होंने 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। नायर ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘इस प्रारूप में हमेशा आक्रामक रहना अच्छा होता है।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुछ नेता सैन्य प्रतिष्ठान के संपर्क में हैं : इमरान खान