स्कूलों के पास बिके नशीले पदार्थ तो होगी कार्रवाई
रांची। झारखंड में ड्रग और नार्कोटिक्स को लेकर जागरूकता अभियान सभी कैटेगरी के स्कूलों में चलाया जाएगा।
यह अभियान 18 जून से शुरू हो रहा है जो 25 जून तक चलेगा। इस कैंपेन का हिस्सा सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूल होंगे।
इस कैपेंन को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाया गया।
12वीं तक के शिक्षकों और प्राचार्यों को मिले प्रशिक्षण
ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान प्रभारी शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने नशे के विरुद्ध जिलास्तर पर क्लास 9 से 12 तक के शिक्षकों एवं स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया।
उन्होंने इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार करने या शिक्षकों को काउंसलर की भूमिका निभाने की सलाह दी।
कहा कि नशे के विरुद्ध छात्रों और किशोरों को जागरूक करने के लिए वन टू वन इंटरवेंशन जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
चंपाई सोरेन का आदेश, सीएम एक्सीलेंस स्कूलों में नियमित शिक्षकों हों