Kanwar Yatra:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है, जहां मंगलवार को दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा उस क्षेत्र में हुआ जहां पहले ही भगदड़ के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिससे मृतकों की संख्या कुल चार हो गई है। मारे गए श्रद्धालुओं में से एक, चतुर सिंह (50 वर्ष) गुजरात के पंचवेल के निवासी थे, जिनका निधन कुबेरेश्वर धाम परिसर में अचानक चक्कर आने और गिरने से हुआ।
दूसरा मृतक ईश्वर सिंह
दूसरा मृतक ईश्वर सिंह (65 वर्ष) हरियाणा के रोहतक निवासी थे, जिनका शव एक होटल के सामने गिरने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। इससे पहले, मंगलवार को ही दो महिलाओं जसवंती बेन (56 वर्ष) और संगीता गुप्ता (48 वर्ष) की भी मौत हुई थी,
जिनकी पहचान क्रमश
गुजरात और उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। कुबेरेश्वर धाम में यह कांवड़ यात्रा हर वर्ष बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है, लेकिन लगातार हो रहे हादसों ने श्रद्धालुओं और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है ताकि आगे ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसों को रोका जा सके। इस दुखद घटना ने कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग भी तेज हो गई है।
इसे भी पढ़ें
Kanwar Yatra: दिल्ली से यूपी तक कांवड़ यात्रा पर खास इंतजाम, शिविर और चिकित्सा सुविधा तैनात