DM बोले- बीमार था, जला नहीं था
झांसी, एजेंसियां। झांसी अग्निकांड में एक और नवजात की मौत हो गई है। उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) से रेस्क्यू किया गया था। अब तक मरने वाले बच्चों की संख्या 11 हो गई है। DM अविनाश कुमार ने कहा, ‘नवजात की मौत बीमारी की वजह से हुई है। वह जला नहीं था।’
सरकार ने जांच कमेटी बदली:
सरकार ने हादसे की जांच के बीच कमेटी बदल दी है। पहले जांच की जिम्मेदारी झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे को दी गई थी। अब मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर किंजल सिंह की निगरानी में जांच होगी। हालांकि कमेटी क्यों बदली गई, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें