रांची। गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ कोडरमा रेलवे स्टेशन से किया गया। इस ट्रेन को रांची विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने रांची स्टेशन पर ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंजनी राय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल जेरई एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी रांची स्टेशन पर उपस्थित थे।
ट्रेन संख्या 02358 गया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन कोडरमा स्टेशन पर किया गया। उद्घाटन के बाद 4.30 बजे ट्रेन खुली।
यह ट्रेन हजारीबाग, बरकाकाना, रांची, हटिया, राउरकेला, बिलासपुर, नागपुर, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन करीब 45 घंटे का सफर तय करेगी।
इसे भी पढ़ें
बिहार आने-जानेवालों को राहत, पूजा के दौरान चलेंगी 6000 स्पेशल ट्रेनें