श्रीनगर, एजेंसियां। पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकियों ने एक बार फिर भारत में घुसपैठ की कोशिश की है।
हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता से उनकी कोशिश नाकाम हो गई। बीती रात जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसपैठ की कोशिश की।
इस दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। अब भी वहां मुठभेड़ जारी है।
जम्मू कश्मीर के बारामूला में LOC के करीब BSF जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह बताया कि जिले के उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में LOC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को देखा था।
इसके बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी मार गिराया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें