रांची। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बजट पेश कर दिया है। इसमें उन्होंने गर्भवती महिलाओं का भी खास ख्याल रखा है।
उनके लिए उन्होंने कई घोषणाएं की हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी, पोशाक, तेल-साबुन और बाल्टी-मग देगी।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए आवश्यक सामग्रियों का 1500 रुपये का मातृ किट देगी।
इस योजना के तहत 6 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले गर्भवती महिलाओं के प्रसव पर सरकार 6000 रुपये की मदद भी करती रही है।
मातृ किट के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंदर अलग से 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के लिए यह प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है एवं इस पर लगातार काम कर रही है।
इसे भी पढ़ें





