रांची। झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक दिल्ली जानेवाले हैं। ये सभी विधायक शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज ही दिल्ली जा सकते हैं।
नाराज विधायक आलाकमान के समत्र अपनी बात रखनेवाले हैं। हालांकि उन्होंने अपना एक मांग पत्र प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को भी सौंपा है।
इस मांग पत्र पर 12 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने मांग रखी है कि मंत्री बनने के बाद विधायक उनका फोन नहीं उठाते हैं।
उनका काम नहीं करते, केवल आश्वासन दिया जाता है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वे आगे कोई भी कदम उठा सकते हैं।
इसके बाद अब नाराज विधायकों ने अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाने की सोची है। इसके लिए वे आज शाम या कल सुबह तक दिल्ली रवाना हो सकते है।
इसे भी पढ़ें
प्रभारी का आग्रह नहीं ठुकरा सके कांग्रेस विधायक, पहुंचे राजभवन